
बीकानेर जिले के खाजूवाला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 किलो डोडा पोस्ट के साथ मोटरसाइकिल जब्त की है। खाजूवाला एसएचओ रमेश सर्वटा ने जानकारी देते हुए बताया कि दो एम डब्ल्यूएम निवासी श्रवण को अवैध डोडा पोस्ट के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी खाजूवाला से बीकानेर की ओर आने वाले राजमार्ग पर अवैध डोडा पोस्ट का परिवहन कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी श्रवण को गिरफ्तार किया है। खाजूवाला पुलिस की इस कार्रवाई को एस आई हरपाल सिंह, कॉन्स्टेबल भागीरथ, मनोज शामिल रहे।