Trending Now












  • बीकानेर| शहीद मेजर जेम्स थॉमस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आर.एल.जी. बालिका सशक्तिकरण संस्थान द्वारा किसान दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई|शाला इंचार्ज कमलेश सुथार ने बताया कृषि प्रधान देश भारत में देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप मे मानते हैं |संस्थान की अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा किसानों का देश की प्रगति में बड़ा योगदान है, इसलिए हमें किसानों को सम्मान देना चाहिए|किसान दिवस का उद्देश्य देश की प्रगति में किसानों के योगदान को सराहना हैं |शाला के छात्र छात्राओं ने अपनी कविता, भाषण,निबंध, चित्रकला, मॉडल आदि प्रतियोगिता द्वारा किसानों का हमारे जीवन में महत्व को समझाया| रमेश सियोता ने कहा किसान ना हो तो हमारा अस्तित्व संभव नहीं|वीरेंद्र राजगुरु ने बच्चों को समझाया की किसान को सम्मान देना चाहते हो तो कभी अन्न का अपमान ना करें| इस अवसर पर अश्लेषा सोलंकी, नरसी ,कर्णपाल, चार्वी,गौरी शंकर, गौतम, परी गहलोत आदि प्रतियोगिता के विजेताओं को संस्थान द्वारा पुरस्कृत किया गया| साथ उपस्थित सभी बच्चों को स्टेशनरी किट दिया गया|कार्यक्रम का सफल संचालन शैलीन चौपदार, साहिबा ख़ानम द्वारा किया गया|कार्यक्रम को सफल बनाने में रामचंद्र,दुर्गा भाटी, दिलीप सिंह आदि की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही|

Author