बीकानेर,राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहे सात दिवसीय विशेष शिविर में आज दूसरे दिन अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया ।
एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. सुनीता गहलोत ने महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ.उज्ज्वल गोस्वामी को बताया कि आज
सर्वप्रथम” हार्टफुलनेस संस्था बीकानेर “की ओर से हार्टफूलनेस, रिलैक्सेशन ,और मेडिटेशन का सेशन रखा गया , जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों की एकाग्रता शक्ति एवं स्मरण शक्ति बढ़ाना ,स्वयं में सुधार कर सारे विश्व में प्रेम शांति सामंजस्य तथा सद्भाव विकसित करना रहा।
इसके पश्चात नेशनल कूडो रेफरी लकी शर्मा ने बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए ,जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
इसी श्रंखला में राजकीय डूंगर महाविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग की “डॉ निधि शर्मा “ने स्वयं सेविकाओं को ” जीवन में सकारात्मकता को कैसे और क्यों बढ़ाएं “विषय पर व्याख्यान दिया उन्होंने बताया कि जीवन में सकारात्मकता से संपूर्ण शारीरिक व मानसिक विकास को उन्नत किया जा सकता है। उन्होंने तनाव प्रबंधन, समय प्रबंधन, जीवन की विपरीत परिस्थितियों में भी सकारात्मक बने रहने, आत्मविश्वास को बनाए रखने, जीवन के प्रति अपना नजरिया कैसे बदलें ,इत्यादि विषयों को विस्तार पूर्वक उदाहरण सहित समझाया।
कार्यक्रम के अंत में एकल व समूह गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एनएसएस की स्वयं सेविकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।
शिविर में एनएसएस के चारों प्रभारी अधिकारी व स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहे।