Trending Now












बीकानेर,आज राज्यकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानदेसर में राज्य सरकार द्वारा कक्षा 9 की छात्राओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी ने की तथा छात्र-छात्राओं के लिये केरियर गाइड से सम्बंधित जानकारी साझा की । कार्यक्रम में विशेष अतिथि अतिरिक्त निदेशक दिलीप पड़िहार, व्यवसायी व समाज सेवी इकबाल समेजा, भामाशाह श्रीमान नेमचंद गहलोत, श्री हनुमान गहलोत, पार्षद राजेश कच्छावा, समाज सेवी मिलन गहलोत व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे । सहायक निदेशक महोदय ने विद्यालय के विकास और नव निर्माण हेतु भामाशाहों को प्रेरित किया । नेमीचंद ने बेटी पढ़ाओ पर प्रेरणादायक कविता का पाठ कर छात्राओं को प्रोत्साहित किया । शाला में सत्र 2020-21 की 19 छात्राओं तथा सत्र 2021-22 की 36 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई । शाला की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया तथा अधिकारीगण, भामाशाहों और ग्रामवासियों से विद्यालय के विकास में अधिक से अधिक योगदान करने का आग्रह किया । इकबाल समेजा ने विद्यालय की आवश्यकता को देखते हुए दो कमरों की घोषणा की और  नेमीचंद गहलोत ने सारे मैदान में ब्लॉक टाइल्स लगाने का वायदा शाला से किया । शाला प्रेरक व्याख्याता  पप्पूराम पँवार और अन्य कर्मचारिवृन्द ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना योगदान दिया ।

Author