Trending Now

बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविघालय बीकानेेर द्वारा विश्व कैमल दिवस 22 जून 2021 को कैमल एवं बिमारियों का निदान विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेब सिम्पोजियम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तेयारियों के लिए प्राचार्य डा. जी.पी. सिंह द्वारा आयोजन समिति की एक आवश्यक आनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहायक निदेषक डा. राकेश हर्ष, डा.ए.के.यादव ने सुझाव दिये । डा. जी.पी. सिंह ने बताया कि बीआईआरसी बीकानेेर इंटर डिस्प्लनरी रिसर्च कन्जोटियम द्वारा इस वेब सिम्पोजियम का आयोजन किया जा रहा है यह कार्यक्रम चार चरणो मे होगा। मुख्य वक्ता केलिफोर्निया अमेरिका की क्रिस्टिना एडम्स होगीं मुख्य अतिथि एन आर सी सी के निदेशक डा. ए. साहू एवं विशिष्ट अतिथि डायबिटीज रिसर्च सेंटर के निदेशक डा. आर. पी अग्रवाल होंगे। ग्रीन कैमिस्ट्री रिसर्च सेंटर, डूंगर महाविद्यालय बीकानेर द्वारा कैमल व बिमारियो का निदान विषय पर निर्मित दो विज्ञान फिल्मों कैमल का प्रदर्षन भी होगा साथ ही विधार्थियों के लिए आनलाइन क्विज भी आयोजित की जायेगी जिसमें विज्ञान के स्नातक व स्नातकोतर विधार्थी निशुल्क भाग ले सकेगें।
वेब सिम्पोजियम का प्रसारण यू टयूब पर लाइव होगा जिसका लिंक द्धह्लह्लश्चह्य://ड्ढद्बह्ल.द्य4/3द्दष्ठड्ढ24रु है। आज आयोजन समिति बैठक में डॉ. एच एस भण्डारी, डॉ. एस एन जाटोलिया, डॉ. राजाराम, डॉ. उमा राठौड़, डॉ. एस. के. यादव, डॉ. सुषमा जैन, डॉ. मदुला भटनागर, डॉ. संगीता शर्मा आदि उपस्थित रहे। संचालन डा. नरेन्द्र भोजक व घन्यवाद डा. एस के वर्मा ने अर्जित किया।

Author