Trending Now




बीकानेर, पाकिस्तान से लगते बीकानेर के बॉर्डर इलाके में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिये जासूसी की जा रही है। ऐसा ही एक ड्रोन मंगलवार की रात बॉर्डर इलाके दिखाई देने के बार भारतीय भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं । पता चला है कि सप्ताहभर के अंतराल में यह दूसरी घटना है जब बॉर्डर इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन नजर आया है। इससे पहले बीते रविवार की रात भी आसमान में चमकदार यंत्र रफ्तार से गुजरा था। आशंका है कि यह कोई पाकिस्तानी ड्रोन था। इसके बाद बीएसएफ ने निगरानी बढ़ाकर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि कोई नया व्यक्ति तो इस एरिया में नहीं आया है, जो आगे चलकर किसी तरह की घटना को अंजाम दे सके। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात आसामान में कुछ लाइट्स जगमगाती हुई नजर आई थीं। सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन जैसे इस सामान को कब्जे में लेना चाहा लेकिन वो उड़ गया। बॉर्डर पर तैनात जवानों ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। इलाके में सरपंच सहित सभी जन प्रतिनिधियों को अज्ञात व्यक्ति की सूचना मिलते ही सबसे पहले पुलिस को बताने का आग्रह किया है। जानकारी के अनुसार भारतीय सीमा में हो रही गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स भी ड्रोन को भारतीय एरिया में भेजते रहे हैं। ऐसे में बीएसएफ को शक है कि ये ड्रोन भी पाकिस्तानी रेंजर्स का होगा। इसीलिए बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्रसिंह सूचना मिलने के साथ ही बॉर्डर पर पहुंच गए। वहां उन्होंने आला अधिकारियों से चर्चा की और हालात का जायजा लिया।
-आसमान में पच्चीस किमी नजर आया था ड्रोन
ये ड्रोन करीब पच्चीस किलोमीटर तक नजर आया। इसमें एक लाल रंग की लाइट ब्लिंक कर रही थी। इसी आधार पर लगा कि ये ड्रोन हो सकता है। बीएसएफ के अलावा सुरक्षा एजेंसियां भी इस काम में जुट गई है। खासकर सेना और एयरफोर्स के अधिकारियों ने भी घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली है। एक आशंका ये भी जताई जा रही है कि ये इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी हो सकती है। लेकिन आसमान मेें दूरी तक चमकदार अंदाज में नजर आने के बाद ओझल हो जाने से आशंका प्रबल है कि यह पाकिस्तानी ड्रोन हो सकता है।

Author