Trending Now




बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में देश के पूर्व पीएम स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 119वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज किसान दिवस मनाया गया। कृषि विश्वविद्यालय ने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी। इस अवसर पर प्रो.आर.पी.सिंह कुलपति ने बताया की विश्वविद्यालय द्वारा चौधरी चरण सिंह जी द्वारा कृषि एवं किसान हितों के लिए किए गए कार्यों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने एवं उनके योगदान को अक्षुण्ण बनाए रखने की दिशा में “चौधरी चरण सिंह स्मृति उत्कृष्ट किसान पुरस्कार” शुरू किए गए हैं। गतवर्ष 2020 में यह घोषणा की गई थी की विश्वविद्यालय प्रभार वाले सभी 6 जिलों के प्रगतिशील किसान को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से सूचना लेकर कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं नवाचार करने वाले किसानों का चयन, विश्वविद्यालय कि 3 सदस्य उच्च स्तरीय कमेटी जिसमे की निदेशक प्रसार, निदेशक अनुसंधान एवं अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय बीकानेर थे, द्वारा किया गया।

इस अवसर निदेशक प्रसार डॉ सुभाष चन्द्र ने उनके जीवनी पर विस्तार से जानकारी दी एवं उनके आदर्शों पर चलने हेतु प्रेरित किया। किसान दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व कुलपति प्रो आर पी सिंह ने दूर दराज से आए किसानों से मिले और उनके द्वारा किए जा रहे प्रगतिशील कार्यों की जानकारी ली। उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पाद, प्रगतिशील किसानों व विश्वविद्यालय द्वारा विकसित की गई नई तकनीकों पर चर्चा हुई। सम्मानित प्रगतिशील किसानों ने कृषि विज्ञान केंद्र से प्राप्त की जा रही, वैज्ञानिक व तकनीकी सूचनाओं के लाभ को साझा किया। इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम से लगाकर, ड्रिप टु ड्रिप इरिगेशन, मछली पालन, मुर्गी पालन से होने वाले लाभ, खेजड़ी वृक्ष और सब्जियों बागवानी से होने वाले लाभों से अवगत कराया एवं इसके लिए उन्होने विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों व तकनीकी सहायकों का आभार व्यक्त किया। कुलपति प्रो सिंह ने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के व्यक्तित्व एवं चरित्र पर व्याख्यान देते हुए उनसे जुड़ी बातों का जिक्र किया और उनकी ईमानदारी, कर्तव्य परायणता एवं कार्य के प्रति लगन को सभी के लिए प्रेरणादायक बताया।

कृषि प्रौद्योगिकी सूचना केंद्र प्रभारी डॉ सीमा त्यागी ने किसानों के लिए चलाए जा रहे, तकनीकी व वैज्ञानिक प्रशिक्षणों, केंद्र के योगदान एवं किसानों के व्हाट्सएप ग्रुप से मिलने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डाला एवं किसान किस प्रकार तकनीकी सहायता लेते हुए कृषि संबंधी समस्याओं का हल प्राप्त करते हैं का विवरण दिया। अंत में उपनिदेशक डॉ आरके वर्मा ने आभार समस्त मेहमानों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त निदेशकों अधिकारियों कर्मचारियों एवं ओसडी श्री विपिन लड्ढा मौजूद रहे।

“चौधरी चरण सिंह स्मृति उत्कृष्ट किसान पुरस्कार” – उत्कृष्ट किसान सम्मान से सम्मानित होने वाले किसान भाईयों में श्री राजेश कुमार (चूरू) श्री श्रवण राम (लुणकनसर) श्री धर्मवीर (झुंझुनू) श्री कूला राम (जैसलमेर) श्री ईशर राम (बेलासर) श्री कंवराज (जैसलमेर) श्री बृजमोहन (श्रीगंगानगर)

विशिष्ट किसान सम्मान – यह सम्मान प्राप्त करने में करने वालों में श्री मुरलीधर (अमरपुरा) श्री गिरधारी लाल (बरजू) श्रीमती तुलसी देवी (हूसन्तसर) रहे।

Author