Trending Now












बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में “मुर्गी पालन के माध्यम से ग्रामीण युवाओं में उद्यमिता विकास” विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 से 22 दिसंबर तक आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि, अनुसंधान निदेशक डॉ पी एस शेखावत एवं एनएएचईपी प्रभारी व अतिरिक्त निदेशक (बीज) डॉ. एन.के. शर्मा, प्रशिक्षण समापन के अवसर पर संबोधित किया। डॉ शेखावत ने उद्यमिता विकास की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए मुर्गी पालन के माध्यम से रोजगार हेतू मुर्गीपालकों को प्रेरित किया। प्रशिक्षण के दौरान मुर्गी पालन के उन्नत तौर तरीके, उन्नत प्रजातियो, बीमारियो, प्रबंधन आदि के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गई। सभी मौजूद प्रशिक्षणार्थी, इसका लाभ उठाकर मुर्गी पालन क्षेत्र में सफल उद्यमी बनेंगे। इस अवसर पर डॉ एन. के. शर्मा ने बताया की इस प्रशिक्षण में राजस्थान के अलग अलग जिलों से 35 मुर्गी पालकों ने भाग लिया। मुर्गी पालन के भविष्य और मार्केटिंग पर चर्चा करते हुऐ विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहें, अन्य प्रशिक्षणों के बारे में बताया। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान प्रशिक्षण प्रभारी डॉ शंकर लाल, डॉ उपेंद्र मिल, एटिक प्रभारी डॉ सीमा त्यागी उपस्थित रहे।

Author