
चूरू। तारानगर कस्बे एक गांव की युवती के साथ दुष्कर्म मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता के पिता की ओर से भालेरी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाय गया है। पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी कई दिनों से परेशान रहती थी। पत्नी के पूछने पर बेटी ने बताया कि छाजूसर निवासी गजेंद्र राजपूत उर्फ अजय आते-जाते समय पीछा करता। वीडियो व फोटो मोबाइल में बनाता था। फोन पर अश्लील बातें करता। आरोपी ने वीडियो वायरल की धमकी देकर नवंबर में रात के समय गांव के ही एक बंद मकान में बुला लिया। वहां आरोपी ने दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी।