Trending Now




बीकानेर.जिला प्रशासन एवं नाबार्ड की ओर से जय भैरव वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से केंद्रीय कारागाह में कैदियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। इसको लेकर बुधवार को जेल अधीक्षक आर अन्तेश्वरन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जल्द रिहा होने वाले बंदी बाहर जाकर अपना काम शुरू कर सकें।

प्रशिक्षण में यहां से सर्टिफिकेट बंदियों को अपना काम शुरू कराने के लिए बैंक से ऋण की सुविधा भी मिलेगी।

नाबार्ड के ज़िला विकास प्रबंधक रमेश तम्बिया ने बताया कि 30 पुरुष और 30 महिला कैदियों को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें रोजाना 3.30 घंटे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद इनको सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। डीडीएम ने बताया इस दौरान महिला बंदियों को हेंडीक्राफ्ट व पुरुष बंदियों को स्क्रीन प्रिंटिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान सोसायटी के धर्मेंद्र छंगाणी व मनमोहन पालीवाल भी मौजूद रहे।

Author