Trending Now












बीकानेर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नई दिल्ली में आयोजित यूरोलॉज्किल सर्जन नार्थ जोन की 31 वीं कांफ्रेस में एसपी मेडिकल कॉलेज के यूरोलॉजी विभाग द्वारा 14 शोध पत्र,वीडियों एवं पोस्टर प्रस्तुत किये गये। कांफ्रेस में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं यूरोलॉजी विभागध्यक्ष डॉ.मुकेश आर्य ने कांफ्रेस का संचालन करने के साथ ह्यपोस्पडीयस टिप्स एंड ट्रिक्स नामक शोध पत्र का वाचन किया जिसे यूरोलॉजी सर्जन्स ने काफी सराहा । कांफ्रेस में डॉ.आर्य ने सेकंडेरी ह्यपोस्पडीयस पर शोध का एक विडीओ प्रस्तुत किया जिसे द्वितीय पुरस्कार मिला। कांफ्रेस में यूरोलॉजी विभाग के डॉ. रामनरेश डागा एवं डॉ. अजय गाँधी नये शोध पत्र पढ़े तथा उन्हें प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार मिले। कांफ्रेस के चैयरमेन डॉ.मुकेश आर्य ने बताया कि यूरोलॉज्किल सर्जन नार्थ जोन की अगली कांफ्रेस साल 2022 में यहा बीकानेर में आयोजित की जायेगी। इस कांफ्रेस में उत्तरी भारतीय राज्यों जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल और राजस्थान के करीब 500-700यूरोलॉजिकल सर्जन होगें।

Author