Trending Now












बीकानेर,बिना आधार कार्ड नहीं हो रहा ऑपरेशन तो राधा को स्ट्रेचर पर लिटाकर पीबीएम से दो किमी दूर पीपी ब्रांच पहुंचे परिवारजन इतनी मशक्कत के बाद भी परिजन मरीज का आधार कार्ड नहीं बनवा सके

पीबीएम अस्पताल में आए दिन उपचार में कोताही बरतने व ठीक से उपचार नहीं होने के मामले सामने आते रहे हैं। सोमवार को सामने आए एक नजारे ने पीबीएम अस्पताल प्रशासन की संवेदनहीनता को सार्वजनिक किया। अस्पताल के बाई वार्ड में भर्ती 15 वर्षीय बालिका को उसके परिवारजन अस्पताल की ट्रॉली में लिटाकर सड़क मार्ग से दो किलोमीटर दूर पब्लिक पार्क परिसर स्थित एसबीआई बैंक शाखा तक पहुंचे। बैंक में मौजूद सुरक्षा गार्ड सहित अन्य कार्मिकों ने भी मरीज के

परिवारजनों को मरीज को यहां तक लाने पर नाराजगी व्यक्त की। बहरहाल, उन्होंने मरीज को अंदर लाने के लिए कहा, लेकिन मरीज के हालात ऐसे थे कि वह बैंक शाखा के अंदर नहीं जा सका। नतीजा यह हुआ कि इतनी मशक्कत के बाद भी परिजन मरीज का आधार कार्ड नहीं बनवा सके। ऐसे में मरीज का ऑपरेशन भी अब फंसता नजर आ रहा है। अस्पताल प्रशासन नियम- कानूनों का हवाला दे रहा है और उधर मरीज की हालत बिगड़ती जा रही है।

स्ट्रेचर पर लिटाया और चल पड़े सड़क पर

कमेडिया नागौर निवासी राधा के पैर की जांघ की हड्डी में फ्रेक्चर है। परिवारजनों ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि बिना आधार कार्ड राधा का ऑपरेशन नहीं होगा
पिछले पांच दिनों से राधा अस्पताल में भर्ती है। परिवारजनों के अनुसार जब अस्पताल के बाहरी परिसर में खड़े कुछ लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि पब्लिक पार्कस्थित बैंक में आधार कार्ड बनता है। राधा के परिवारजन राधा को स्टेचर पर लिटाकर व अपने हाथों से स्टेचर को खींचते हुए सड़क मार्ग से दो किलोमीटर दूर पीपी ब्राच पहुंच गए।

सुरक्षा गार्ड व बैंककर्मी हतप्रभ

पीबीएम में भर्ती मरीज को स्टेचर पर लिटाकर और स्टेचर को हाथों से खींचते हुए एसबीआई बैंक पहुंचने पर मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड व अन्य बैंककर्मी हतप्रभ रह गए। राधा के परिवारजनों ने बताया कि राधा की स्थिति ऐसी नहीं है कि वह स्टेचर से उठ सके व कुर्सी पर बैठ सके। बैंककमी किसी प्रकार राधा को बैंक
के अंदर तक लाने के लिए कहता रहा राधा के साथ आया रिश्तेदार ओमाराम व अन्य लोग बैंक कर्मियों से मशीन को बाहर लाकर आधार कार्ड बनाने की गुहार लगाते रहे।

एबुलेंस की सुविधा है

मरीज राधा का उपचार पीबीएम अस्पताल के चिकित्सक डॉ.बीएल चौपड़ा की यूनिट कर रही है। मरीज को स्टेचर पर लिटाकर पीपी ब्रांच पहुंचने पर डॉ. चौपड़ा ने बताया कि राधा के पैर की जांघ की हड्डी में फ्रेक्चर है व 16 दिसंबर से भर्ती है। उन्होंने बताया कि उपचार के लिए आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, चिरजीवी योजना कार्ड होने पर मरीज को उपचार में मदद मिलती है। अगर मरीज के परिजन कहते तो मरीज के लिए एंबुलेंस को सुविधा उपलब्ध करवा देते। यह परिवारजनों की नासमझी है कि मरीज को स्ट्रेचर पर लिटाकर सड़क से पीपी ब्रांच तक लेकर गए।

Author