Trending Now




बीकानेर, कल देश भर में न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में प्रदर्शन किया जाना हैं। 22 दिसम्बर 2003 को इस काले कानून की अधिसूचना जारी कर लाखों कर्मचारी भाईयों की बुढापे लाठी पुरानी पेंशन छीन कर खुले बाजार के हवाले यानि एनपीएस के साथ जोड़ दिया गया। परिणाम स्वरूप* *1/4/2004को देश में न्यू पेंशन स्कीम लागु हुई। यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने कहा कि हमारे जेब पर सीधे तौर पर डाका डाला गया है। हमें हमारे कर्मचारी भाईयों व आने वाली पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए* *जोरदार विरोध प्रदर्शन करना हैं*
*राजस्थान राज्य के सभी कर्मचारी वर्ग इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे। एक दिन के लिए तमाम काम छोड़ कर एक ही काम एनपीएस का विरोध करेंगे। हम पुराने मित्र आपका कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे।*
*प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष आचार्य ने कहा कि तानाशाही फैसले और तानाशाही हुकमरानो पर दबाव बनाने के लिए उपयोगी अवसर हैं इस अवसर को हाथ से निकलने नहीं दे।* *प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा ने कहा कि साझा नेतृत्व में यह ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा जिसकी सफलता सभी कर्मचारी ओर शिक्षकों पर निर्भर है* *जिला मंत्री गोविंद भार्गव ने बीकानेर जिले के सभी उपखंडों पर सांयकाल 4:30 बजे आवश्यक रूप से सभी साथियो को पहुंचने का आह्वान किया।

Author