
बीकानेर। बीकानेर के स्वास्थ्य महकमे में सीएमएचओ पद को लेकर लम्बे समय से चल रही गहमागहमी पर जल्द ही विराम लगने वाला है। इस संबंध में संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (ग्रुप-2) विभाग एवं पंचायती राज (चिकित्सा) विभाग नरेन्द्र कुमार बंसल ने आज एक आदेश जारी कर दिए है। इसमें बताया है कि डा. बनवारी लाल मीणा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी को उनके पूर्व पदस्थापन स्थान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर के पद पर कार्यग्रहण करवाये जाने की अनुमति प्रदान की जाती है। यह आदेश राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की पालना के तहत जारी किए गए हैं। बता दें कि डाॅ मीणा पूर्व में यहां सीएमएचओ थे । बाद में डाॅ सुकुमार कश्यप को सीएमएचओ की जिम्मेदारी सौंप दी। फिर विवाद होने पर डाॅ ओ पी चाहर को कार्यवाहक सीएमएचओ बना दिया गया। इस दौरान डाॅ मीणा अदालत की शरण में चले गए थे।