Trending Now




बीकानेर। इंटेक के बीकानेर चैप्टर की मंगलवार को हुई बैठक में जिले में ओरण, गोचर, पायतान तथा मंदिरों की जमीनों पर जारी किए जा रहे पट्टों को निरस्त करने की मांग की गई है। बैठक में सदस्यों ने सरकार के फैसले का विरोध भी किया है। इंटेक ने इस संबंध में जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है। इंटेक के कोषाध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया कि ज्ञापन में जानकारी दी गई है कि पशुओं के लिए पूर्वजों ने जो जमीन छोड़ी थी उन पर आज समाजकंटक कब्जे कर रहे हैं। उन्हें सरकार द्वारा पट्टे जारी कर रही है जो अवैधानिक है। इस संबंध में न्यायालय ने भी आदेश जारी किए हुए हैं कि गोचर पर किसी प्रकार के पट्टे जारी नहीं किए जा सकते। बांठिया ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई है कि सरकार ने जो पट्टे जारी किए हैं उन्हें निरस्त करे और अवैध कब्जों को हटाकर गोचर, पायदान,ओरण तथा मंदिरों की जमीनों को संरक्षित करने। अन्यथा इंटेक न्यायालय की शरण में जाएगा। बैठक में पॄथवीराज रतनू,अरुण गुप्ता, एन एल वर्मा, सुनील बांठिया, दिनेश सक्सेना,एम एल जांगिड़, मनमोहन कल्याणी, सुधा आचार्य, मंजुला बारठ, डॉ, एस बी पुरोहित,जगदीश टाक, अरविंद सिंह राठौड़ तथा हिंगलाजदान रतनू आदि ने भाग लिया।

Author