Trending Now












कोटा. स्टेशन क्षेत्र स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में सोमवार को शिव पार्वती की मनमोहक झांकी के दर्शन हुए। लोग भागवत कथा में भक्तिभाव में नाचते हुए नजर आए। भगवान के भजनों की मधुर प्रस्तुति से पूरा पांडाल भक्तिमय हो गया, लोगों ने धर्मलाभ प्राप्त किया। अशोक कुमार गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी कृष्णा गुप्ता द्वारा शिव पार्वती का वंदन किया गया। कथा वाचक राहुल पराशर महाराज श्री ने शिव विवाह का प्रसंग सुनाया तो लोग आनंदित हो उठे। पूरा पांडाल शिव पार्वती के जयकारों से गुंजाएमान हो गया। उन्होंने सुखदेव का प्रकाट्य की कथा का वाचान किया और कहा कि सभी इष्ट एक ही परमात्मा का स्वरूप हैं, उन्होंने सत्य की व्याख्या की। महाराज श्री के मुखारबिंद से कर्णप्रिय कथा को भक्तों ने भक्तिभाव से सुना। आयोजक अशोक गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को घ्रुव चरित्र, प्रहलाद चरित्र की कथा का वर्णन होगा वहीं भगवान नरसिंह भगवान की संगीतमयी कथा से भक्तों को धर्मलाभ प्राप्त होगा। बनवारी लाल सिंगला गुरूग्राम ने बताया कि इस दौरान भगवान के वामन रूप की झांकी के दर्शन होंगे। रमाशंकर अग्रवाल ने बताया की 25 दिसम्बर तक श्रीमद् भागवत कथा का वाचन राहुल पराशर द्वारा किया जा रहा है, जिसमें स्टेशन क्षेत्र सहित दूर दराज से भक्तों की भीड उमड़ रही है। कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना का पूरा प्रयास किया जा रहा है। कथा दोपहर 1 से सायं 5 बजे तक आयोजित की जा रही है। अजमेर से पधारी रिपू अग्रवाल ने महाराज श्री का स्वागत किया। श्रीमद् भागवत कथा स्व. उग्रसेन जी गुप्ता एवं श्रीमति कमला देवी गुप्ता की पुण्य स्मृति में गुप्ता परिवार द्वारा आयोजित की जा रही है।

Author