बीकानेर,रेलवे द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 13 रेलसेवाओं में कुछ आरक्षित कोचों को अनारक्षित कोचों में परिवर्तित किया जा रहा है, जिससे की अनारक्षित टिकट लेकर यात्री इन कोचों में सफर कर सकेंगे।
उत्तर पश्चिम रेलवे पर निम्न रेलसेवाओं के निम्न आरक्षित कोचों को अनारक्षित कोच किया जा रहा हैः-
1.गाडी संख्या 12458, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4
अनारक्षित रहेंगे।
2. गाडी संख्या 12464, जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे।
3. गाडी संख्या 14811, सीकर-दिल्ली रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे।
4. गाडी संख्या 14819, भगत की कोठी-साबरमती रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4 अनारक्षित
रहेंगे।
5. गाडी संख्या 20474, उदयपुर सिटी-दिल्ली रेलसेवा मंे दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-1 व डी-4 अनारक्षित
रहेंगे।
6. गाडी संख्या 22464, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा मे दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे
7. गाडी संख्या 22481, जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे।
8. गाडी संख्या 22471, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4 अनारक्षित
रहेंगे।
9. गाडी संख्या 22422, जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे।
10. गाडी संख्या 14803, भगत की कोठी-साबरमती रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4 अनारक्षित
रहेंगे।
11. गाडी संख्या 14731, दिल्ली-बठिंडा रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-9 व डी-
10 अनारक्षित रहेंगे।
12. गाडी संख्या 14732, बठिंडा-दिल्लीं रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-9 व डी-
10 अनारक्षित रहेंगे।
13. गाडी संख्या 22987, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा में दिनांक 21.12.21 से कोच सं. डी-1, डी-10 व डीएल-1 अनारक्षित रहेंगे।
14. गाडी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा में दिनांक 16.12.21 से कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-13 व डी-14 अनारक्षित
रहेंगे।
15. गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा में दिनांक 16.12.21 से कोच सं. डी-1, डी-2, डी-3 व डी-6 अनारक्षित रहेंगे।
नोटः- उपरोक्त रेलसेवाओं सहित उत्तर पश्चिम रेलवे पर कुल 164 रेल सेवाओं में अनारक्षित टिकट से यात्रा की सुविधा दी गई है।
उपरोक्त साधारण डिब्बों में अनारक्षण की सुविधा केवल उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकार क्षेत्र के स्टेशनों तक ही रहेगा, शेष स्टेशनों पर इन डब्बों में आरक्षण जारी रहेगा।
इसमें बीकानेर मंडल की 04 गाडि़यां क्रम सं. 1,6,8, 11/12 रेल सेवाएं हैं ।