बीकानेर,राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोलायत , बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई एवं परिसर में फैल रही कटीली झाड़ियों को काटकर सफाई की तथा महाविद्यालय में कक्षा- कक्षों की साफ सफाई की और फर्नीचर व्यवस्थित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वयंसेवकों जितेंद्र पंचारिया ,विकास केसवानी, सुखदेव मेघवाल ,कालू पालीवाल, संतोष सियाग ,नारायण राम व हनुमान उपाध्याय आदि ने शिविर कार्य में सक्रिय योगदान दिया। शिविर समापन पर वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ राजपाल सिंह द्वारा सभी स्वयंसेवकों को सेवा कार्य हेतु प्रेरित किया तथा इसी प्रकार भविष्य में भी हर क्षेत्र में सेवा कार्य हेतु मार्गदर्शन किया ।राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ अर्चना ने सभी स्वयंसेवकों के कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की।सह
– प्रभारी श्रीमती नारायणी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में महाविद्यालय के अन्य संकाय सदस्य डॉ सुरेंद्र शर्मा, श्री सूरज प्रकाश ,श्री मुकेश सियाग ,श्रीमती बिंदु चंद्रानी , श्री वीरेंद्र यादव व अन्य महाविद्यालय स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।