Trending Now




बीकानेर,गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान के द्वारा, राजस्थान सरकार के गोचर पर अतिक्रमण किए हुए, लोगों को पट्टा जारी करने के विरोध में 22 दिसंबर 2021 को प्रातः 11:00 बजे राजस्थान के प्रत्येक जिले में ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे। उसी राज्यव्यापी आह्वान पर बीकानेर में भी 22 दिसंबर 2021 को प्रातः 11:00 बजे बीकानेर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री वे राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा, संगठन के जिला संयोजक मालाराम सारस्वत ने बताया कि राजस्थान सरकार ने 15 दिसंबर 2021 को कैबिनेट में एक प्रस्ताव पारित किया, जिसके अंतर्गत राजस्थान के समस्त गोचर आदि भूमि पर कॉलोनियां बनाकर अथवा मकान बनाकर रह रहे अतिक्रमण को पट्टा जारी करेगी। यह सरासर गौ माता के अधिकार पर कुठाराघात है, राज्य सरकार गोचर को समाप्त करके पर्यावरण संतुलन बिगाड़ रही है, इसके विरोध में गौ ग्राम सेवा संघ के आह्वान पर पूरे राजस्थान में 22 तारीख को ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे, इसी श्रंखला में बीकानेर में भी ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे।

संघ के महेंद्रसिंह लखासर ने बताया कि इस संकेतिक ज्ञापन में बीकानेर गौशाला संघ, राष्ट्रीय गाय आंदोलन,भीनासर,गंगाशहर, सुजानदेसर, सरेनाथानिया गोचर संरक्षक समितियां, मां भारती सेवा प्रन्यास, सनातन धर्म प्रचारिणी सभा, भारतीय जन स्वाभिमान मंच आदि भी भाग लेंगे। इस संकेतिक ज्ञापन के पश्चात संघ प्रत्येक जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन भी करेगा, अतः सभी नागरिकों से निवेदन है कि इस ज्ञापन में सम्मिलित होकर सरकार के गोचर और गाय विरोधी निर्णय का प्रतिरोध करें ।

Author