Trending Now




बीकानेर,जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर करीब 350 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिका तथा आशा सहयोगिनी को लगाया जाएगा।उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग बीकानेर द्वारा जिले सभी ब्लॉक्स के लिए इन पदों पर निर्धारित योग्यता रखने वाली महिलाओं को लगाए जाने की जानकारी मिली है। जिले में 85 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 4 मिनी कार्यकर्ता,111 सहायिका तथा 151 आशा सहयोगिनी लगाई जाएगी।

ये रहेंगे योग्यता एवं मापदंड

इसके लिए संबंधित पद की निर्धारित योग्यता के साथ साथ जिस वार्ड या ग्राम के लिए आवेदन किया जा रहा है उसी वार्ड या ग्राम की निवासी होना जरूरी है। इन पदों पर केवल विवाहित महिलाओं को ही लगाया जाएगा। विधवा या तलाकशुदा महिलाएं अपने पीहर या ससुराल के वार्ड या ग्राम से आवेदन कर सकेगी।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मिनी कार्यकर्ता तथा आशा सहयोगी के लिए न्यूनतम योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण तथा आशा सहयोगी के लिए 10 पास होना जरूरी होगा। न्यूनतम आयु 21 से 40 वर्ष की निर्धारित की गई है जबकि अनुसूचित जाति तथा जनजाति विधवा, परित्यक्त महिलाएं 45 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकेगी। आवेदन जिस ब्लॉक के लिए किया जा रहा है उसी ब्लॉक के बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में 13 जनवरी 2022 तक जमा करा सकेंगे।

ये मिलेगा मानदेय

चयनित होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 7800 रुपए, सहायिका को 4450 रुपए तथा आशा सहयोगी को 2970 रुपए मानदेय हर माह मिलेगा। बीकानेर शहरी क्षेत्र में 24 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 31 सहायिका तथा 39 आशा सहयोगी विभिन्न वार्डो में लगाई जाएगी। जबकि बीकानेर ग्रामीण में 6 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 25 सहायिका तथा 18 आशा सहयोगी लगाई जाएगी।

Author