बीकानेर,शहर के अंदरूनी क्षेत्र में स्थित दफ्तरी स्कूल को शिक्षा विभाग ने सौ मीटर के दायरे में ही शिफ्ट करने का समझौता आंदोलन कर रहे लोगों के साथ किया था। अब इस स्कूल को लेकर शिक्षा विभाग को निर्णय करना है। ऐसे में लोगों के आंदोलन की अगुवाई करने वाले पूर्व महापौर अशोक आचार्य ने शिक्षा विभाग से उनके साथ किए समझौते की पालना करने की मांग उठाई है। साथ ही स्कूल को किसी अन्य स्कूल में मर्ज करने अथवा दूर स्थानांतरित करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पूर्व महापौर आचार्य ने बताया
कि गत फरवरी में वर्तमान भवन से हटाने के विरोध में धरना प्रदर्शन एवं अनशन किया गया था। तब शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लिखित समझौता किया कि स्कूल को 100 मीटर की परिधि में ही रखा जाएगा। अब शिक्षा विभाग अपने वादे पर कायम नहीं रहते हुए स्कूल को अन्यंत्र शिफ्ट करने जा रहा है। ऐसे में आचार्य ने चेतावनी दी कि स्कूल को दूर शिफ्ट किया गया तो फिर से आंदोलन शुरू करेंगे। बड़ी संख्या में आस-पास रहने वाले परिवारों के बच्चे इस स्कूल में पढ़ रहे हैं। स्कूल को दूर ले जाने पर मजबूरन उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ेगी।