Trending Now












बीकानेर। बीकानेर में पहली बार आयोजित ऐतिहासिक राज्य स्तरीय जूनियर बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार शाम को हुआ। फाइनल का मुकाबला बालक वर्ग में सीकर व अजमेर के बीच हुआ, जिसमें सीकर ने अजमेर को 60/32 से शिकस्त देते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं बालिका वर्ग में सीकर ने सिरोही को 52/22 से मात दी। खास बात यह रही कि दोनों ही वर्गों में सीकर के खिलाड़ियों ने स्टेट लेवल प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि विधानसभा बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी रहीं। वहीं मुख्य समारोह की अध्यक्षता जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने की। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, एडीआरएम एन के शर्मा व राजस्थान ओलंपिक संघ व बॉस्केटबॉल संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजीत सिंह राठौड़ उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम के अर्थ सहयोगी जुगल राठी, राजस्थान बॉस्केटबॉल संघ के सचिव देवेन्द्र सिंह शेखावत व अर्थ सहयोगी नंदिनी पारीक बतौर अतिथि उपस्थित थीं। इस दौरान मुख्य अतिथि, समारोह अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथियों व अतिथियों ने दिवंगत बॉस्केटबॉल खिलाडियों के चित्रों के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता टीमों व अछ्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विधायक सिद्धि कुमारी, एन के शर्मा, अजीत सिंह, जुगल राठी, बॉस्केटबॉल संघ बीकानेर के अध्यक्ष दुर्गासिंह शेखावत व सचिव राजेंद्र सिंह शेखावत ने पुरस्कृत किया। दोनों विजेता टीमों व प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर का खिताब जितेंद्र शर्मा सीकर व अंकिता सीकर को मिला। सभी विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल व स्पोर्ट्स बैग प्रदान किए गए। आयोजन समिति सचिव दुर्गासिंह शेखावत ने समस्त अतिथियों, खिलाड़ियों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। मुख्य कार्यक्रम का संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा व सलोनी तिवारी तथा सेमीफाइनल का संचालन महादेव शर्मा ने किया।
इससे पहले सुबह के सत्र में सेमीफाइनल के चार व हार्ड लाइन के दो मुकाबले हुए। बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में सीकर ने भीलवाड़ा को 46/40 व सिरोही ने हनुमानगढ़ को 51/50 से हराया। बालक वर्ग में सीकर ने जयपुर को 75/67 व अजमेर ने उदयपुर को 64/50 से पछाड़ दिया। प्रतियोगिता के तीसरे विजेता के लिए हुए हार्ड लाइन में हनुमानगढ़ बालिका टीम ने भीलवाड़ा बालिका टीम को 30/18 से व जयपुर बालक वर्ग ने उदयपुर बालक वर्ग को 53/33 से हराया। सुबह से दोपहर तक चले सेमीफाइनल व हार्ड लाइन के 6 मुकाबलों में शहर की नामी हस्तियों ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। जिनमें सत्यप्रकाश आचार्य, विजय आचार्य, मोहन सुराणा, हनुमान सिंह चावला, बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा, रोचक गुप्ता, शिल्पी गुप्ता, सीएमएचओ डॉ ओपी चाहर, बिशनाराम सियाग, दिलीप बांठिया, बीरबल मूंड, पीबीएम अधीक्षक डॉ परमेंद्र सिरोही, जैना महाराज, ताराचंद सारस्वत, अखिलेश प्रताप सिंह, यशपाल गहलोत शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि जूनियर बॉस्केटबॉल का स्टेट लेवल पहली बार बीकानेर में आयोजित हुआ। हालांकि 1993 में सीनियर वर्ग का स्टेट लेवल बीकानेर में आयोजित हुआ था। प्रदेशभर से आई 44 टीमों ने तीन दिन में कुल 46 मैच खेले। आयोजक जिला बॉस्केटबॉल संघ बीकानेर ने प्रदेशभर से आए करीब सात सौ खिलाड़ियों के आवास, भोजन व स्थानीय आवागमन की बड़ी व्यवस्था की।

Author