 
                









बीकानेर, जामसर क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंद परिवारों की ठिठुरन को देखकर रिन्यू सोलर पॉवर कम्पनी ने कम्बल वितरण कर सामाजिक सरोकार का कार्य किया है, जिससे जरूरतमंद परिवारों तक कम्बल पहुंची है।
कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे समाजसेवी प्रतापसिंह खींचिया, जामसर थानाधिकारी पवन कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि लतीफ शाह, शेराराम और गोविंद राम ने शिरकत की, आज लगभग 300 कम्बलों का वितरण जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचा जिसके साथ ही अब तक जामसर, जालवाली, नूर मोहम्मद की ढाणी, खींचिया, जलालसर प्रथम, जलालसर द्वितीय में करीब 5100 कम्बलों का वितरण किया जा चुका है, रिन्यू सोलर पॉवर कम्पनी के सामाजिक सरोकारों की लोगों ने प्रशंसा करते हुए कम्पनी का साधुवाद किया।
कम्पनी की तरफ से विजय सिंह बिष्ट, प्रवीण कुमार, सीनियर इंजीनियर प्रेम पुरोहित, एडमिन कैप्टन फजरु खां एवं विजय सहित कई कार्मिक मौजूद रहे।
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        