Trending Now












बीकानेर, वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय के अर्न्तगत एक दिवसीय किसान एवं पशुपालक मेला 24 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा। प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बताया कि किसानों व पशुपालकों को मेले में विभिन्न तकनीकी प्रदर्शनियों के अवलोकन का मौका मिलेगा, जिनमें उन्नत कृषि एवं पशुपालन तकनीकों का प्रदर्शन, उन्नत कृषि – पशुपालक आदान, आधुनिक कृषि एवं पशुपालन यंत्र एवं उपकरण प्रदर्शन आदि शामिल है। मेले में पशुपालकों को विषय विशेषज्ञो द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य, मुर्गीपालन, सहकारिता, जल संरक्षण तथा नाबार्ड एवं अन्य बैंक योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी। मेले में पशुपालक एवं किसान भाई वेटरनरी विश्वविद्यालय, केन्द्रीय संस्थान काजरी, शुष्क क्षेत्र उद्यानिकी, राष्ट्रीय ऊष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र, केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, स्वामी केश्वानन्द कृषि विश्वविद्यालय के विषय विशेषज्ञों से वार्ता करके अपनी समस्याओं का समाधान भी प्राप्त कर सकेगें। एक दिवसीय किसान व पशुपालक मेले का वर्चुअल प्रसारण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर किया जायेगा।

Author