
बीकानेर। आरडी 746 गजनेर लिफ्ट नहर आईजीएनपी में एक अज्ञात व्यक्ति की शव मिला। इस संबंध में पूगल पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस के अनुसार आरडी 746 निवासी बंशीराम पुत्र रामूराम बावरी ने बताया कि वह पंपिंग स्टेशन गेट जाली में सफाई कर रहा था। इस दौरान जाली के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति का शव फंसा हुआ दिखाई दिया। शव पूर तरह से सड़ चुका है जिसके कारण पहचान नहीं हो पाई। अंदेशा है कि यह शव पीछे से नहर में बहकर आया है जो कि सड़ा चुका है।