Trending Now




बीकानेर। सर्दी अब अपनी रंगत दिखाने लगी है। तापमान में आई गिरावट के कारण लगातार जोर पकड़ रही सर्दी के कारण गुरूवार को दिनभन ठिठुरन सी रही और सर्द हवाएं तन के चुभती सी महसूस हुई । फिलहाल मौसम साफ रहने से अभी कोहरे की रंगत देखने को नहीं मिल रही है। गुरूवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान भी पच्चीस डिग्री के इर्द गिर्द रहा। सर्दी के कहर में गुरूवार को खुलकर खिली धूप से आमजन को खासी राहत मिली। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी दो दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार है। इसके बाद 18 से 20 दिसंबर के बाद मौसम सर्द हो सकता है। कुछ स्थानों पर बर्फ जम सकती है। 18 दिसंबर से उत्तर भारत में ठंडी हवाएं मध्य भारत की तरफ आएंगी। बीकानेर संभाग में शीतलहर का प्रकोप रहेगा। इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी और गलन भरी सर्दी पड़ेगी।
ह्दय रोगियों के साथ बच्चे, बुजुर्ग रहे सतर्क
डॉक्टर्स की मानें तो आगामी दिनों में जो शीतलहर चलने की आशंका है, उससे सबसे ज्यादा नुकसान ह्दय रोगियों,बुजुर्ग और बच्चों हो सकता है। ऐसे में बच्चे और बुजुर्ग सुबह-शाम घरों में ही रहें तो ज्यादा बेहतर होगा। ह्दय के मरीजों को भी सर्दियों ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होती है। तेज सर्दी में रक्त प्रवाह कमजोर पडऩे से ह्दय रोगियों के लिये दिक्कत हो सकती है। वहीं बुजुर्गो को ठंड में जुकाम, बुखार की चपेट में आने की आशंका बढ़ जाती है।

Author