बीकानेर, जिले के 133 ई मित्र केन्द्रों पर अनियमितताएं पाए जाने पर पेनल्टी लगाई गई। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेषक सत्येन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में संचालित ई-मित्र केन्द्रों की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर विभाग द्वारा टीमें गठित कर 321 ई मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई ई मित्र केन्द्रों पर विभागों की योजनाओं के कार्य हेतु निर्धारित शुल्क से अधिक राशि की वसूली, नवीनतम रेट लिस्ट नहीं लगाने की शिकायत सही पाए जाने पर यह पेनल्टी लगाई गई। साथ ही स्थानीय सेवा प्रदाता से भी वार्ता कर उनके सभी शेष ई-मित्रों को अविलम्ब रेट लिस्ट उपलब्ध कराकर लगाने के निर्देश दिये गये है। ई-मित्र धारकों को सरकारी योजना में आवेदक की सही सूचना पोर्टल पर फीड किए जाने व उनके ही मोबाइल नम्बर व ई-मेल आई. डी. भी फीड करने के निर्देश दिए गए, जिससे आवेदक को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
—-