Trending Now












बीकानेर, वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा), कृषि विभाग, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में “उन्नत बकरी पालन एवं प्रबंधन“ विषय पर दो दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण बीकानेर में आयोजित किया गया। प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बताया की इस प्रशिक्षण में गाढवाला ग्राम के 30 पशुपालक शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान बकरी पालन का आर्थिक महत्व, बकरी दुग्ध प्रसंस्करण, बकरी प्रजनन, प्रमुख रोग एवं बचाव, आवास प्रबंधन, टीकाकरण, कृमिनाशन, उन्नत पोषण एवं बकरियों की प्रमुख नस्लों पर विषय विशेषज्ञ प्रो. राहुल सिंह पाल, डॉ. दीपिका धूड़िया, डॉ. देवीसिंह, डॉ. मनोहर सैैन, डॉ. मन्जू नेहरा, डॉ. विजय कुमार, डॉ. अमित कुमार और डॉ. मंगेश कुमार द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण के समापन के समापन पर मुख्य अतिथि अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष प्रो. आर.के. सिंह ने प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि छोटी-छोटी वैज्ञानिक तकनीके बकरी पालन में बहुत लाभकारी है। इनको अपनाकर बकरी पालक इस व्यवसाय को अधिक फायदेमंद बना सकते हैं। प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे पशुपालक हितार्थ विभिन्न कार्यक्रमों जैसे – धीणें री बात्यां, पशुपालक ई-चौपाल, राजुवास टोल फ्री हेल्प लाईन के बारें में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रकाशित प्रशिक्षण संदर्शिका का विमोचन किया गया। प्रशिक्षण के समापन पर सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। प्रशिक्षण के उपरांत आयोजित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में गोकुल प्रथम, भागीरथ द्वितीय एवं प्रहलादराम तृतीय स्थान पर रहे। डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।

Author