Trending Now












नोखा,श्री जैन आदर्श सेवा संस्थान, नोखा में नई शिक्षा नीति के विशेष सन्दर्भ में राजस्थान में उच्च शिक्षा के विकास की सम्भावनाएं विषय पर कल दिनांक : 17 दिसम्बर, 2021 से देश के शिक्षाविद् मन्थन करेंगे।

संस्थान के अध्यक्ष एवं सेमिनार संरक्षक ईश्वर चन्द बैद ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का शुभारम्भ प्रो. विनोद कुमार सिंह- कुलपति, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर एवं कन्हैया लाल झंवर- पूर्व संसदीय सचिव, राजस्थान सरकार करेंगे। संस्थान के निदेशक एवं सेमिनार सहसंरक्षक प्रो. एम. एल. मांडोत ने बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में चार तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे जिसके मुख्य वक्ता एवं विषय विशेषज्ञ दिल्ली से डॉ. कुसुम लता कपूर, भोपाल से प्रो. भुवन चन्द्र महापात्र, महाराष्ट्र से सचिन मछिन्द्र भोसले एवं खुशाल दास विश्वविद्यालय के शिक्षा अधिष्ठाता डॉ. विक्रम सिंह होंगे।
राष्ट्रीय सेमिनार संयोजक डॉ. राजेन्द्र कुमार श्रीमाली ने बताया कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य पूर्व प्राथमिक शिक्षा से लेकर विश्वविद्यालयी शिक्षा तक नई शिक्षा नीति को लेकर परिचर्चा करना है। इस अवसर पर देश के प्रबुद्धजनों के आलेख शोध पत्रिका में प्रकाशित किए गए हैं। इस शोध आलेख पत्रिका का विमोचन किया जाएगा।
सेमिनार के सफल संचालन हेतु संस्थान में अनेक समितियों का गठन किया गया है जिसके सहसंयोजक तरुण चौधरी, जयकरण सिंह चारण एवं डॉ. नवदीप जेडका हैं।

Author