Trending Now












बीकानेर,फ्रेंड्स एकता संस्थान राजस्थान की तरफ से शहीदे-आज़म अशफ़ाक़ उल्लाह ख़ां वारसी हसरत की शहादत के मौक़े पर हर साल की तरह इस साल भी उनके 94वें शहादत दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है |

फ्रेंड्स एकता संस्थान के अध्यक्ष उर्दू शाइर वली मोहम्मद ग़ौरी ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन 19 दिसंबर 2021 रविवार दोपहर 4:00 बजे स्थानीय महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम नागरी भंडार, स्टेशन रोड, बीकानेर में शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह ख़ाँ सम्मान समारोह रखा गया है | जिसमें नगर के हिंदी, उर्दू एवं राजस्थानी भाषा के साहित्यकारों का सम्मान किया जाएगा | कार्यक्रम में हिंदी साहित्य के लिए वरिष्ठ कवि आलोचक मालचन्द तिवाड़ी, राजस्थानी साहित्य के लिए कवयित्री मनीषा आर्य सोनी और उर्दू साहित्य के लिए असद अली असद को सम्मान अर्पित किया जाएगा |
कार्यक्रम समन्वयक उर्दू शाइर-अदीब डॉ. ज़ियाउल हसन क़ादरी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार सरल विशारद करेंगे जबकि मुख्य अतिथि पूर्व महापौर एवं पूर्व यूआईटी चेयरमैन हाजी मक़सूद अहमद होंगे | कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवयित्री डॉक्टर सुलक्षणा दत्ता होंगी | स्वागताध्यक्ष वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा होंगे | शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह ख़ां वारसी हसरत के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संस्था अध्यक्ष वली मोहम्मद ग़ौरी अपनी बात रखेंगे | कार्यक्रम का संचालन उर्दू शाइर ज़ाकिर अदीब करेंगे |
कार्यक्रम समन्वयक शाइर कहानीकार क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन 20 दिसंबर 2021 सोमवार दोपहर 4:00 बजे महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में कवि सम्मेलन एवं मुशाएरे का आयोजन रखा गया है | जिसमें नगर के तीन पीढ़ी के हिंदी, उर्दू एवं राजस्थानी भाषा के चुनिंदा कवि, शाइर और कवयित्रियों को अपना कलाम पेश करने के लिए आमंत्रित किया गया है |
कवि सम्मेलन एवं मुशाएरे की अध्यक्षता वरिष्ठ उर्दू शाइर मौलाना अब्दुल वाहिद अशरफ़ी करेंगे | मुख्य अतिथि वरिष्ठ राजस्थानी कवि- कथाकार कमल रंगा होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि युवा कवि कथाकार संजय आचार्य वरुण होंगे | कार्यक्रम | स्वागताध्यक्ष मुफ़्ती मोहम्मद अशफ़ाक़ उल्लाह ग़ौरी मंजरी होंगे | कार्यक्रम का संचालन कवियत्री मनीषा आर्य सोनी करेंगी |

Author