Trending Now




बीकानेर। जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का असर बीकानेर में भी देखने को मिल रहा हैं। बुधवार सुबह का सुबह शहर का न्यूनतम पारा 8 डिग्री रहा। तापमान में लगातार आ रही गिरावट के कारण सर्दी का असर अब पूरे दिन दिखने लगा है। बुधवार को दिनभर सर्द हवा चलने से कंपकपी छूटती रही। शाम ढलते ही ठिठुरन जोर पकड़ गई। मौसम विभाग ने बीकानेर में तापमान में और कमी की आशंका जाहिर की है। रात के साथ दिन का तापमान और कम होगा। ऐसे में सर्दी के तेवर और तेज होंगे। रात का तापमान इस सप्ताह दहाई के नीचे जा सकता है । सर्दी का असर बढऩे के साथ ही अब शहर में सुबह की हलचल देरी से शुरू हो रही है। धूप निकलने के बाद ही कुछ चहल-पहल दिखती है। सर्दी के कारण लोग देरी से बाहर निकल रहे हैं। गर्म कपड़े और लबादे अब पूरे दिन की जरूरत बन गए हैं। सर्दी में लोग ठिठुरते दिखते हैं। गर्म कपड़ों में झुरझुरी छूट रही है। गुरूवार सुबह के समय हल्की धूंध रही। आवश्यक कार्य से घरों से निकले टू व्हीलर सवार सर्दी से बचने के लिए गर्म कमें लिपटे नजर आए। स्कूल जा रहे बच्चे भी सर्दी से बचने का सारा जतन कर घरों से निकले। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तरी हवा बर्फबारी वाले क्षेत्रों से होकर जिले में प्रवेश कर रही हैं। इससे हवा के साथ सर्दी भी बढ़ रही हैं ।

Author