Trending Now




बीकानेर। अजमेर जिले की केकड़ी कृषि मंडी से बीकानेर के लिये रवाना हुआ उड़द से भरा ट्रक लापात हो गया । उड़द की कीमत करीब 20 लाख बताई जा रही है। अजमेर की फर्म ने उड़द से भरा यह ट्रक बीकानेर भेजा गया था, लेकिन वहां नहीं पहुंचा। इस सिलसिले मे अनाज कारोबारी ओमप्रकाश मंधड़ा की रिपोर्ट पर पुलिस केस भी दर्ज हुआ है। मून्दड़ा ने दी रिपोर्ट में बताया कि भंवर लाल रामेश्वर प्रसाद के नाम से कृषि उपज मंडी केकड़ी में उनकी फर्म है। गत 11 दिसम्बर को श्री लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट सर्विस केकड़ी के जरिए उड़द के भरे हुए 640 बैग जिनका वजन 320 क्विटल 26 किलोग्राम था। एम.एस सोनावत एग्रो फुडस प्राइवेट लिमिटेड बीकानेर को भिजवाया। यह माल ट्रक संख्या आरजे-09-जीबी-7419 में कृषि उपज मण्डी से लदान किया गया। यह 13 दिसम्बर तक बीकानेर पहुंचना था, किन्तु अभीत तक माल बीकानेर नहीं पहुंचा। ट्रक ड्राईवर का नाम मुकेश प्रजापत बताया था लेकिन उसका मोबाइल नम्बर बार-बार स्विच ऑफ बता रहा है। जब लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट सर्विस केकड़ी में सम्पर्क किया तो वहां भी कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में शक है कि ड्राइवर माल को चोरी करके कहीं ले गया। धोखाधड़ी करते हुए कही खुर्द-बुर्द कर दिया है, इसकी कीमत करीब बीस लाख रुपए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author