Trending Now




बीकानेर.शिक्षा निदेशक कानाराम ने बुधवार को राज्य के सभी स्तर के शिक्षा अधिकारियों की वीसी लेकर सख्त लहजे में कहा है कि विद्यालयों का अगर समय रहते निरीक्षण नहीं किया तो उन पर कभी भी गाज गिर सकती है। करीब दो घंटे चली वीसी में शिक्षा निदेशक ने विभाग की एक- एक योजना की समीक्षा की और अधिकारियों से उसकी प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह देखने में आ रहा है कि संयुक्त निदेशक, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी स्कूलों का नियमित रुप से निरीक्षण नहीं कर रहे है। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए की 31 दिसंबर तक इसका निरीक्षण रिपोर्ट ऑनलाइन निदेशालय को भेजे। अगर इसमें देरी की तो लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कोविड की वजह से जिन शिक्षकों की मृत्यु हुई है उनकी अनुग्रह राशि जिन परिजनों को नहीं मिली है। उनकी सूची समय पर भेजे ताकि सरकार को भेजकर राशि की व्यवस्था की जाए।

शिक्षा निदेशक कानाराम ने महात्मा गांधी स्कूल और कृषि संकाय खोलने के संबंध भी सभी अधिकारियों को प्रस्ताव भेजने को कहा है। इसके अलावा कोविड के दौरान लागू किए गए दीक्षा कार्यक्रम में शिक्षकों को प्रशिक्षण लेने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने लंबित विभागीय प्रकरणों का भी निस्तारण करने के निर्देश दिए।

Author