Trending Now




बीकानेर,आज स्कूल ऑफ लॉ में आई क्यू ए सी और आकाशवाणी के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विश्वविद्यालय स्तर की वाद विवाद प्रतियोगिता “भारतीय ज्ञान परंपरा से विश्व को समृद्ध बनाने” के विषय पर आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 18 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में स्कूल ऑफ लॉ डायरेक्टर प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि भारतीय ज्ञान और परंपरा के द्वारा विश्व को समृद्ध बनाने के विषय पर सभी विद्यार्थियों का पक्ष और विपक्ष में बेहतरीन प्रदर्शन रहा। इस तरह के आयोजनों के द्वारा विद्यार्थियों की प्रतिभा और ज्ञान का विकास होता है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कन्हैया लाल सुथार द्वितीय स्थान पर श्री कृष्ण सुथार और तृतीय स्थान पर स्नेहा व्यास रहे। प्रथम स्थान पर रहे विजेता को आकाशवाणी में एक दिवसीय आरजे बनने का मौका दिया जाएगा। तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ प्रगति सोबती डॉ. सीमा जैन आकाशवाणी प्रसारण संपादक नवीन सिसोदिया रहे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ संतोष शेखावत, डॉ भरत जाजड़ा, डॉक्टर कप्तान चंद, राहुल यादव, उपासना शर्मा, धीरज शर्मा, मेहा खेड़िया, वर्षा पवार, मोनिका पवार, गर्विता पाल, किरण पूनिया गणेश सुथार, रेवंत राम लेघा, नवीन लोढ़ा,आलोक साहनी, प्रतीक आचार्य आदि ने किया।

Author