
बीकानेर,शहर को दो भागों मैं बांटने वाला कोटगेट रेलवे फाटक आज फिर तकनीकी खराबी के चलते घंटो बंद रहा। जिसके चलते लंबा जाम लग गया और लोग परेशान होते रहे।आज लगभग 2बजे जब ट्रेन इस क्रॉसिंग से गुजरने के बाद फाटक तकनीकी खराबी के चलते ऊपर उठा ही नहीं। बताया जा रहा है फाटक में कोई तकनीकी गड़बड़ी आ गई जिसके कारण फाटक वापस उपर नहीं हुआ। लगभग एक घंटे से फाटक बंद रहा। जिसके कारण लंबा जाम लग गया। इस जाम में फंसे लोग परेशान हो रहे है। हालांकि रेलवे के टेक्निशियन फाटक को सही करने में लगे हुए है। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि दो दिन पहले भी ये रेल फाटक खराब हो गया था। जिसको बड़ी मुश्किल से वापस ठीक किया और आज फिर खराब हो गया। इस तरह अब हर तीसरे दिन रेल फाटक खराब हो रहा है।