
बीकानेर। नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मन्दिर में मंगलवार को मिगसर मास के अवसर पर पुजारी शंकर सेवग के सानिध्य में 7 क्विंटल पंचामृत का भोग लगाया गया। मन्दिर परिसर में बाल भोग के समय नगर सेठ की स्तुति की गई। इसके बाद 3 क्विंटल दही, 4 क्विंटल दूध के साथ केशर, शहद, बादाम, पिस्ता, घी व मक्खन का से मिश्रित पंचामृत को सैकड़ों श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इस अवसर पर चांदरतन श्रीमाली, श्रीनारायण आचार्य,किशन भादाणी, नंदकिशोर पूरोहित, रमेश व्यास,राहुल श्रीमाली,सुनील व्यास, रासबिहारी जोशी, मनोज पारीक सहित अनेक श्रद्धालुओं ने अपनी सेवाएं दी।