Trending Now




बीकानेर,राज्य में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का चिन्हीकरण, नामांकन, सर्वे तथा उनका पोर्टल पर प्रविष्टि का काम जनवरी 2022 तक किया जाएगा। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. भंवरलाल ने सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों एवं जिला परियोजना समन्वयकों को उनके अधीनस्थ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को उनके ब्लॉक में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का चिन्हीकरण करने, उनका नजदीक की स्कूलों में नामांकन कराने तथा उनका विभिन्न पोर्टल पर प्रविष्टि का कार्य जनवरी 2022 तक कराने के निर्देश दिए है।

टीम करेगी चिन्हीकरण

दिसंबर तथा जनवरी में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के चिन्हीकरण का कार्य हर विद्यालय स्तर पर एक अभियान के रूप में चलेगा। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अपने ब्लॉक में कार्यरत

विशेष शिक्षकों तथा सीएसडब्ल्यूएन संदर्भ व्यक्तियों की टीम से ब्लॉक के समस्त क्षेत्र को आपस में बांटकर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के सर्वे तथा चिन्हीकरण का कार्य निर्धारित तीन प्रपत्रों में करा कर विभिन्न पोर्टल पर प्रविष्टियां कराएंगे।

करेंगे सहयोग

विशेष शिक्षक तथा संदर्भ व्यक्ति विद्यालय विजिट के दौरान विद्यालय में चिन्हित नहीं किए गए विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का विद्यालय में कार्यरत विज्ञान शिक्षक, शारीरिक शिक्षक तथा कक्षाध्यापक के सहयोग से चिन्हीकरण कर विभिन्न पोर्टल पर श्रेणीवार प्रविष्टियां करेंगे। इसके अलावा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की श्रेणी तथा उनका दिव्यांगता स्तर चिन्हित कर उसकी सूची संबंधित संस्था प्रधान को देंगे। सभी चिन्हीकृत आउट ऑफ स्कूल, ड्रॉप आउट तथा अनामांकित विशेष आवश्यकता वाले बच्चे का
विद्यालय में नामांकन कराया जाएगा।

होगी प्रविष्टियां

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विशेष आवश्यकता वाले चिन्हित किए गए बच्चों का नामांकन नजदीक के विद्यालय में कराएंगे तथा अपने अधीनस्थ सभी पीईईओ से चिन्हित

किए गए विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के नामांकन की प्रविष्टियां शाला दर्पण पोर्टल, यू डाइस प्लस तथा प्रबंध पोर्टल पर करने का प्रमाण पत्र लेकर उनकी समेकित सूचना मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की भेजेंगे तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिले के सभी विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के चिन्हीकरण करने तथा उनका स्कूलों में नामांकन होने का प्रमाण पत्र स्कूल शिक्षा परिषद को भेजेंगे।

Author