Trending Now












बीकानेर,अंचल में दिन प्रतिदिन सर्दी तेज हो रही है। सोमवार की रात इस सीजन का अब तक सबसे कम तापमान साढ़े पांच डिग्री दर्ज किया गया। इस दौरान न्यूनतम पारा एक दिन में साढ़े तीन डिग्री गिर गया जबकि अधिकतम स्थिर ही रहा।

हालांकि दिन में धूप खिली रहने से सर्दी का असर कम रहा। पिछले पांच दिन से न्यूनतम तापमान आठ डिग्री चल रहा है। देर रात एवं अल सुबह सर्दी का असर बढ़ जाता है। मंगलवार को मौसम विभाग अधिकतम 24.8 तो न्यूनतम 5.5 डिग्री ताप दर्ज किया गया। यह सबसे अब तक सबसे कम तापमान है। दिन में सूर्य की खिली धूप रही। इससे
सर्दी का असर थोड़ा कम ही रहा। जबकि सोमवार को दिन भर बदली के छाए रहने से दिन में भी सर्दी महसूस हो रही थी। रात को सर्दी तेज हो जाती है जिसका असर दिन में ने सूर्योदय के बाद तक रहता है। अब सर्दी के मेवे मूंगफली, गजक, रेवड़ी, तिल पापड़ी, खजूर की कई जगह दुकानें लग गई है तो जगह-जगह ठेलों में भी इनकी बिक्री हो रही है।
वही गर्म कपड़ों की बिक्री भी परवान पर है तुलसी सर्किल पर तिब्बती बाजार मॉडर्न मार्केट एवं रतन बिहारी
पार्क पर लगे गर्म कपड़ों के अस्थायी बाजार में भी भीड़ बढ़ रही है। रात को गली मोहल्लों में धूणों में वहीं गर्म कपड़ों की बिक्री भी परवान पर है। तुलसी सर्किल पर तिब्बती बाजार, मॉडर्न मार्केट एवं रतन लोग गपशप करते रहते हैं।

Author