Trending Now




बीकानेर, बीते दो सालों से जानलेवा कोरोना की मार झेल रहा बीकानेर अभी भी कोरोना संक्रमण की मार से जुझ रहा है। इस बीच कोरोना केनये वैरियएंटऑमीक्रान का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। जानकारी में रहे कि बीकानेर में अब तक रिपोर्ट हुए ज्यादात्तर पॉजिटिव लोग की ट्रेवल्स हिस्ट्री जयपुर से जुड़ी हुई है,और जयपुर में ऑमीक्रान के संक्रमित लगातार मिल रहे है। मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में यहां कोरोना के तीन नये पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए है। इनमें एक आठ वर्षीय बालिका भी शामिल है। इसके साथ ही बीकानेर में कोरोना एक्टिव केस बढक़र १८ हो गये है। राहत की खबर यह है कि बीकानेर में एक्टिव तमाम कोरोना पॉजिटिवों की हालत खतरे से बाहर है,इनमें से आठ वर्षीय बालिका को छोड़ दिया जाये तो अधिकांश नये संक्रमितों के वैक्सीन की दोनों डोज लगी हुई है। आठ साल की जो बच्ची पॉजिटिव रिपोर्ट हुई है,वह जय नारायण व्यास कॉलोनी की रहने वाली सोफिया स्कूल की छात्रा है। जो सर्दी जुकाम से ग्रस्त होने के बाद दो तीन से स्कूल ही नहीं गई। इसके अलावा मंगलवार को रिपोर्ट हुई साठ वर्षीय महिला तिरूपति अपार्टमेंट में रहती है,जो करीब पन्द्रह दिन पहले जयपुर जाकर आई थी। तीसरा पॉजिटिव एक आयुर्वेद डॉक्टर है जो अभी हाल ही जयपुर से लौटा है। ऐसे में माना जा रहा है कि बीकानेर में कोरोना का ज्यादा प्रकोप नहीं है,बाहर से आ रहे लोग संक्रमित होकर आ रहे है। ऐसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को बाहर से आने वाले लोगों की आरपीसीटी जांच में सतकर्ता बरतने की जरूरत है।

Author