Jaipur: राजस्थान रोडवेज की बोर्ड बैठक आज रोडवेज सीएमडी संदीप वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बोर्ड बैठक में वित्त विभाग, रेलवे, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय सहित रोडवेज के अधिकारियों की मौजूदगी में बडे फैसले लिए गए.नजर आ रही है. रोडवेज कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और रोडवेज सीएमडी संदीप वर्मा का धन्यवाद जताया है.राजस्थान रोडवेज बोर्ड मीटिंग के बडे़ फैसले लिए गए:
1.राज्य स्तरीय जोधपुर बस स्टैंड को राज्य स्तरीय बनाने के लिए सीएमडी, रोडवेज, संभागीय आयुक्त, जोधपुर, पुलिस कमिश्नर, जोधपुर की बैठक में की गई चर्चा के अनुरूप 68 करोड़ रुपये खर्च पर बनाया जाएगा.
2. रोडवेज कर्मियों द्वारा बेहतर कार्य कर डीजल खपत कम करते हुए प्रति किलोमीटर ज्यादा 5.03 से 5.13 प्रतिलीटर औसत कर 2 करोड़ रुपये से ज्यादा प्रतिमाह बचत करने पर सराहना की गई.
3. कार्यशालाओं के तकनीकी कर्मचारियों के रात्रि भत्तों को 5 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये करने की सहमति जताई गई.
4. कार्यशाला कर्मचारियों के साबुन भत्तो की दर 4 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये करने की सहमति जताई गई.
5. राजस्थान कर्मियों को सातवां वेतनमान का लाभ 01 जनवरी, 2022 से देने पर सहमति जताई गई. इस पर होने वाले वार्षिक खर्च 150 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा.
6. राज्य सरकार के अनुरूप 16 वर्ष की आयु में मृतक आश्रित नौकरी के लिए आवेदन कर सकेगा.
7. निगम के रिक्त भूमि पर पेट्रोल पम्प, डीजल पम्प, सीएनजी पम्प और इलेक्ट्रिक स्टेशन स्थापित किए जाने के संबंध में चार्जिंग सहमति जताई.
8. आर्टिजन ग्रेड-द्वितीय से प्रथम में पदौन्नति के लिए आइटीआई के लिए 3 वर्ष और नॉन आइटीआई के लिए 9 वर्ष का अनुभव करने का निर्णय लिया गया.
9. वर्ष 2021-22 के द्वितीय त्रैमास जुलाई, 2021 से सितम्बर, 2021 के संचालन परिणामों पर चर्चा की गई.
10. निरीक्षण उड़नदस्तों के जुलाई, 2021 से सितम्बर, 2021 के परिणामों पर चर्चा की गई.
11. वाणिज्यिक बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थाओं से ऋण लिए जाने के लिए प्रबंध निदेशक और वित्तीय सलाहकार अधिकृत होंगे.
12. लंब समय बाद रोडवेज में 398 पदों पर सीधी भर्ती होगी.
13. संशोधित बजट 2021-22 और अनुमानित बजट 2022-23 के प्रस्ताव पर सहमति जताई गई.
14. फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के संबंध में सीएमडी को अधिकृत किया गया.