Trending Now




आज बीकानेर में जस्सुसर गेट स्थित पीएसडी भवन में टीम मदन गोपाल मेघवाल द्वारा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व आईपीएस अधिकारी मदन गोपाल मेघवाल के 58 वें जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर व कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन रखा गया ।
टीम मदन गोपाल मेघवाल के भीखाराम मेघवाल व सोनू ईणखिया ने बताया की रक्तदान शिविर के सुबह से ही लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता विभिन्न टोलियां से ढोल नगाड़ों के साथ कार्यक्रम शिरकत की तथा मदन गोपाल मेघवाल को जन्मदिन पर बधाईयां व शुभकामनाएं देने वाले के साथ साथ रक्तदाताओं का मेला लगा रहा।
पार्षद प्रफुल्ल हाटीला व मनोज जनागल ने बताया की मदन गोपाल मेघवाल की मानवतावादी सोच से प्रेरित होकर जनसेवा की भावना को ध्यान में रखतें हूऐं विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया, इसमें लोकसभा क्षेत्र के अनुपगढ, कोलायत,खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़, नोखा,लूणकरणसर के गांवों के साथ साथ बीकानेर शहरी क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं ने बढकर रक्तदान शिविर व कार्यकर्ता सम्मेलन में भागेदारी निभाई, शिविर में तय समयानुसार सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान करने के बाद भी कार्यकर्ता लोकसभा क्षेत्र देर तक कार्यकर्ता रक्तदान करने आ रहे थे ,उनका पीबीएम चिकित्सालय के ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया।
कांग्रेस नेता मदन गोपाल मेघवाल ने इस आयोजन के लिए टीम का आभार व्यक्त किया तथा रक्तदान जैसे पुण्य कार्य से जरूरतमंद को रक्त पूर्ति होने से उनके लिए नया जीवन दान के सम्मान हैं,ओर यही सच्ची मानवता है तथा रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट करके रक्तदाताओं को सम्मानित किया ।
इस विशाल रक्तदान आयोजन के लिए पीबीएम चिकित्साधिकारी डॉ.कालूराम परिहार व डॉ. कुलदीप मेहरा ने टीम मदन गोपाल मेघवाल का आभार व्यक्त किया ।
इस दौरान कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू,आनन्द सिंह सोढा,मगन महाराज,तोलाराम सियाग,जयनारायण सारण,सत्तू खां,बिरजूराम,आशादेवी स्वामी,राज भटनागर, शशिकला राठौड,मूलचंद कड़ेला,हजारीमल देवडा,टीकूराम ईणखिया, बाबूलाल जल,आजम अली कायमखानी, सुभाष स्वामी,वसीम फिरोज अब्बासी,अब्दुल रहमान लोदरा, संजय गोयल,सुनील सारस्वत,रविदास बोद्ध,चंद्रशेखर चांवरिया, पारस मारु,नवीन गोदारा सहित लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभाओं के हजारों कार्यकर्ताओं ने इस रक्तदान शिविर व कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की ।

Author