Trending Now












बीकानेर मौलाना आजाद मिल्ली शिक्षण संस्थान के सचिव डॉ मिर्जा हैदर बेग ने बताया कि भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय के स्वर्णिम विजय दिवस पर वीरों का स्मरण व सम्मान होगा

बीकानेर 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय के उपलक्ष में 50 वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में मनाए जा रहे स्वर्णिम विजय वर्ष के अंतर्गत 16 दिसंबर 2021 को स्वर्णिम विजय दिवस की खुशी में आयोजित कार्यक्रम में उन वीरों के अतुलनीय योगदान का स्मरण करते हुए जिन्होंने भारत को पाकिस्तान पर विजय दिलवाते हुए दक्षिण एशिया के इतिहास और भूगोल दोनों को बदल कर रख दिया ऐसे बीकानेर क्षेत्र के शहीद 5 ग्रेडेनियर रफीक खान वीर चक्र प्राप्त, सूबेदार जय सिंह 14 ग्रेनेडियर , राइफल मैन तेज मालसिंह 19 राजरिफ, ग्रेनेडियर भगवत सिंह 14 ग्रेनेडियर , राइफल मैन नारायण सिंह 19 राजरिफ के परिवार जन को व जंग के विजेता जीवित सूरमा ब्रिगेडियर जगमाल सिंह 13 ग्रेनेडियर वीर चक्र प्राप्त , कर्नल दिग्विजय सिंह राजपूत सेना मेडल प्राप्त, ग्रुप कैप्टन प्रेम सिंह वायु सेना मेडल प्राप्त, ग्रेनेडियर शैतान सिंह ग्रेनेडियर् एम एंड डी , का सम्मान कार्यक्रम पब्लिक पार्क स्थित कीर्ति स्तंभ के पास साँय 4:00 बजे 16 दिसंबर 2021 गुरुवार को मौलाना आजाद मिली शिक्षण संस्थान के द्वारा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बीकानेर इकाई के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा इस कार्यक्रम हेतु डॉ मिर्जा हैदर बेग ने आदरणीय कैप्टन आर एस भाटी साहब व कर्नल डी एस शेखावत साहब से वार्ता कर कार्यक्रम के स्थान समय का निर्धारण किया डॉ मिर्जा हैदर बेग सचिव मौलाना आजाद मिली शिक्षण संस्थान बीकानेर

Author