Trending Now












बीकानेर, वेटरनरी विश्वविद्यालय में सोमवार को “मवेशियों, पालतु पशुओं एवं वन्य जीवों के स्वास्थ्य प्रबंधन हेतु नैदानिक दृष्टिकोण” विषय पर प्रथम क्लिनिकल कॉन्फ्रेंस का ऑनलाईन मोड पर आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन मुख्य अतिथि वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह ने किया। कॉन्फ्रेंस के आयोजन सचिव डॉ. जे.पी. कछावा ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में 72 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा कुल 42 प्रतिभागियों ने क्लिनिकल केस रिपोर्टो को प्रस्तुत किया। इस कॉन्फ्रेंस में वेटरनरी विश्वविद्यालय के तीनों संघटक महाविद्यालयों के स्नातक, इन्टर्न, स्नातकोत्तर एवं पीएच.डी. छात्रों ने मेडिसिन, सर्जरी और पशु मादा रोगों से संबंधित विभिन्न पशुओं के क्लिनिकल केसेस पर अपना प्रस्तुतिकरण विभिन्न वैज्ञानिक सत्रों में किया। डॉ. रूचि पटवा के पत्र वाचन को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। औषधि विभाग की पीएच.डी. छात्रा डॉ. अंकिता शर्मा के केस रिर्पोटों को दो विभिन्न सत्रों में प्रथम स्थान मिला। कॉन्फ्रेंस के समापन पर वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह ने विजेताओं की घोषणा की। इस अवसर पर  निदेशक अनुसंधान प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक क्लिनिक प्रो. जे.एस. मेहता, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. अंजु चाहर, परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर शिक्षा प्रो. ए.पी. सिंह, निदेशक मानव संसाधन प्रो. बी.एन. श्रृंगी एवं विश्वविद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे। इस कॉन्फ्रेंस का राजुवास के अधिकारिक फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण किया गया।

Author