करौली। राजस्थान के करौली जिले में एक अजीब वाकया सामने आया है. यहां नई मंडी थाना इलाके में 10वीं कक्षा की एक छात्रा अपने स्कूल बैग में परिजनों के नाम खत (रुद्गह्लह्लद्गह्म्) छोड़कर निकल गई. छात्रा का अभी तक पता नहीं चल पाया है. छात्रा ऐसा ही एक खत घर पर छोड़ गई है. इस खत में लिखा है कि च्मैं अब हमेशा-हमेशा के लिए जा रही हूं. मुझे मत ढूंढनाज् स्कूल से लापता हुई छात्रा का सोमवार को अद्र्धवार्षिक परीक्षा का पहला पर्चा था. परीक्षा 10 बजे से शुरू होनी थी.
नई मंडी थानाप्रभारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा की तलाश की जा रही है. रिपोर्ट में टोडाभीम के बौंल गांव निवासी छात्रा के भाई ने बताया कि सोमवार को सुबह 8 बजे उसकी बहन को मां होली एंजिल्स स्कूल में छोडकऱ आई थी. इसके बाद 10 बजे स्कूल के प्रिंसिपल का मोबाइल पर कॉल आया कि उनकी बेटी स्कूल में नहीं है. वह अपना बैग स्कूल में ही छोड़कर कहीं चली गई है. इस पर वह और उसकी मां तत्काल स्कूल पहुंचे.
सीसीटीवी कैमरे में अकेली बाहर जाती है नजर आ रही है छात्रा
स्कूल में भाई ने बहन के बैग को खंगाला तो उसमें एक खत मिला. इस खत में लिखा हुआ था कि मुझे मत ढूंढना. मैं हमेशा-हमेशा के लिए जा रही हूं. यह देखकर स्कूल प्रशासन में हडकंप मच गया. छात्रा का भाई और मां रोने लग गये. उन्होंने रिश्तेदारों से छात्रा के बारे में पूछा लेकिन कोई पॉजिटिव जवाब नहीं मिला. बाद में नई मंडी थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि स्कूल आने के बाद छात्रा मैडम को पैन लेकर आने की बात कहकर स्कूल से निकली थी. स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में छात्रा गेट से अकेली बाहर जाती हुई दिखाई दे रही है.
घर पर भी छोड़ गई एक खत
छात्रा की मां ने बताया कि बेटी का लिखा हुआ एक खत घर पर भी मिला है. उसमें लिखा है कि मैं अब हमेशा-हमेशा के लिए जा रही हूं. मुझे मत ढूंढना. मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता और मैं पढऩा नहीं चाहती. मेरी पढ़ाई पर होने वाले खर्चे को अब मेरे भाई की पढ़ाई पर करना. मेरी वजह से घर पर लड़ाई रहती है. अब मेरे घर से जाने के बाद ऐसा कुछ भी नहीं होगा.
नाराजगी की कोई वजह नहीं बताई
छात्रा के पिता आर्मी में हैं. वे दिनों में झांसी के बबीना में तैनात हैं. छात्रा की मां ने बताया कि बेटी के पास कोई मोबाइल भी नहीं है और न ही वह घर से कोई रुपये लेकर गई है. ऐसे में उससे कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा है. किसी नाराजगी के बारे में उसने कभी कोई बात नहीं कही थी. सोमवार को परीक्षा से पहले तैयारी के लिए सभी विद्यार्थियों को सुबह 8 बजे स्कूल बुलाया गया था. इस कारण छात्रा की मां सुबह 8 बजे उसे स्कूल छोड़कर गई थी.