बीकानेर,कोरोना की पहली व दूसरी लहर में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई ने देश को बुरी तरह डराया भी था और चौकाया भी था। मुंबई की दिल दहला देने वाली तस्वीरों को देश अभी तक भूला नहीं है। अपने घर जाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर लगी लंबी लाइनों के दृश्य आज भी आंखों के सामने घूम जाते है। वहीं मुंबई कहीं फिर से देश को डराने की तरफ तो नहीं बढ़ रही है। दो अभिनेत्रियों के कोरोना पॉजीटिव होने की खबर आई है। धारा 144 के बावजूद मुंबई में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं।
सवाल उठता है कि मुंबई में तीसरी लहर आई तो क्या देश इससे बच पाएगा? और जो कुछ मुंबई में हो रहा है, क्या देश के दूसरे हिस्सों में नहीं हो हैं,करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के बारे में खुलासा हुआ है कि कोरोना में अभिनेत्रियां पिछले दिनों अनेक पार्टियों में शामिल हुई। पहली दो लहरों में भी असावधानी और लापरवाही का खमियाजा देश को भुगतना पड़ा था। नुकसान उन लोगों को भी उठाना पड़ा था जिन्होंने
नियमों का पालन किया था। तमाम वैज्ञानिक तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे पर इसका असर किसी पर पड़ता दिख नहीं रहा। सरकारें अपने को सक्रिय दिखाने के लिए बैठकें कर रही हैं,गाइडलाइन जारी कर रही
देश के हालात किसी से छिपे नहीं हैं। राजनीतिक दल कभी महंगाई के मुद्दे पर तो कभी लोकतंत्र बचाने को लेकर बड़ी-बड़ी रैलियां कर रहे हैं। इनका तर्क है कि वे इन रैलियों में पूरी सावधानी बरत रहे हैं। शादी-विवाह भी बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के धड़ल्ले से हो रहे हैं। क्रिकेट मैच के आई नाम पर स्टेडियम में जमा भीड़ भी सबने देखी है।नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए
यह सब कर के क्या हम कोरोना की तीसरी लहर को न्योता नहीं दे रहे हैं? यदि फिर से संक्रमण बेलगाम हुआ तो तबाही मचाने से नहीं चूकेगा। ‘सावधानी हटी, दुर्घटना घटी’ वाला मंत्र |जानते तो सब हैं लेकिन मानते नहीं। आज बेवजह सड़कों पर घूमने और पार्टी में जाने वाले ये लोग कल कोरोना से निपटने में विफलता के लिए सरकार को घेरने में सबसे आगे दिखेंगे।
कोरोना का कहर सबने देखा है तो फिर इससे बचने के लिए क्या सबको।समझदारी नहीं दिखानी चाहिए? फिल्म जगत के लोग हों,राजनेता हों या अन्य रहा? नामचीन लोग,सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। भारत ही नहीं,समूची दुनिया से अभी कोरोना विदा नहीं हुआ है। ब्रिटेन ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से हुई पहली मौत की पुष्टि कर दी है।
अच्छा हो कि हम पहले कर चुकी लापरवाहियों से बचें और कोरोना की रोकथाम में सबका साथ दे