Trending Now












बीकानेर क्षेत्र में सर्दी अपनी तेजी दिखा रही है। रात को ठंडक बढ़ने के बाद इसका असर धूप निकलने के बाद तक रहता है। शाम को सूर्यास्त के बाद वातावरण में ठंडक घुलने लगती है। देर रात होते-होते ठिठुरन बढ़ जाती है। अल सुबह तो हालत यह होती है कि हवा भी ठिठुराती रहती है। दिन में ग्यारह बजे तक यही हालात रहते हैं। सोमवार को सूर्योदयके। साथ ही हल्के बादलों का जमावड़ा दिखने लगा। बीच-बीच में हल्की धूप निकलती रही और हवा भी चलती रही। यह सिलसिला दिन भर चलता रहा। दोपहर को हल्की धूप निकली। शाम को फिर से हवा चलने लगी। सोमवार को अधिकतम तापमान भी एक डिग्री कम होकर 24.2 रहा वहीं न्यूनतम 8.5 पर स्थिर ही रहा ।

Author