Trending Now












बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में एक और युवक की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जाखासर गांव की डिग्गी में इस युवक का शव मिला है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पिछले दिनों में ऐसी कई घटनाएं श्रीडूंगरगढ़ में हो चुकी है। दस दिन पहले नोखा में भी एक पोस्टमेन की डिग्गी में ही गिरने से मौत हो गई थी। ताजा मामला श्रीडूंगरगढ़ तहसील के जाखासर नया गांव का है, जहां एक 28 साल के युवा किसान पैर फिसलने से डिग्गी में गिर गया। जहां से वापस नहीं निकल पाने के कारण उसकी मौत हो गई। श्रीडूंगरगढ़ थाने के एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि किसान रामेश्वर लाल सिहाग अपने खेत मे अपनी पत्नी के साथ रहता था। शनिवार रात बिजली सप्लाई आने पर रात करीब 10.30 बजे बूस्टर चालू करने गया था। तभी पैर फिसलने से वह डिग्गी में गिर गया और डूब गया। काफी देर तक वापस ढाणी नही आने पर उसकी पत्नी मंजू को अनहोनी का अंदेशा हुआ। वह डिग्गी के पास आई तो रामेश्वरलाल का शव तैरता मिला। इस पुलिस को सूचना दी गई और मृतक को श्रीडूंगरगढ़ मोर्चरी लाया गया। रविवार को ही उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में मृतक के भाई मालाराम सिहाग ने मर्ग दर्ज करवाई है।

Author