Trending Now




बीकानेर,राज्य सरकार की राज्य कर्मचारियों के लिए निजी क्षेत्र में उपचार करवाने की महत्वपूर्ण योजना आर जी एच एस की विधिवत शुरुआत आज डॉक्टर तनवीर मालावत अस्पताल में हुई ।राज्य सरकार ने अपने सभी राज्य कर्मचारियों को राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किसी भी निजी अस्पताल में उपचार करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाई है ।इससे राज्य सरकार के कार्यरत एवं पेंशनर कर्मचारियों को बहुत राहत मिलेगी। अस्पताल के निदेशक डॉक्टर तनवीर मालावत ने बताया कि अस्पताल में अब विधिवत चिरंजीवी योजना की तरह ही राज्य सरकार के कर्मचारियों को निशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी।

डीटीएम अस्पताल ने इसमें पहल करके राज्य सरकार के कर्मचारियों को निशुल्क उपचार देने की सुविधा विधिवत शुरू कर दी है। इस क्रम में आज एक पेंशनर रोगी का हर्निया निशुल्क ऑपरेशन किया गया। रोगी ऑपरेशन के बाद बिल्कुल तंदुरुस्त है और रोगी ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें इस निशुल्क उपचार की योजना को सभी कर्मचारियों के लिए लागू करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉक्टर मालावत ने बताया की अस्पताल प्रबंधन बहुत शीघ्र राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए निशुल्क दवा केंद्र स्थापित करने जा रहा है ताकि राज्य सरकार के कर्मचारियों को एक ही छत के नीचे उपचार के सभी साधन एवम दवाइयां उपलब्ध हो सके।

Author