Trending Now




बीकानेर,आईजी बीकानेर रेंज बीकानेर प्रफुल कुमार आईपीएस व पुलिस अधीक्षक योगेश यादव आईपीएस के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये शैलेन्द्र कुमार इन्दौलिया आईपीएस व पवन भदौरीया आरपीएस वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर के सुपरविजन में ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्यवाही करते हुये दिनांक 11.12.2021 को सड़क आम गंगानगर बाईपास रोड फांटा ओवरब्रिज के नीचे रोही नाल पर नाकाबंदी की गयी। दौराने नाकाबंदी जरिये मुखबीर सुचना मिली की जैसलमेर की तरफ से ट्रक ट्रेलर नम्बर पीबी 05 एबी 6719 जिसमें कोयला भरा हुआ में डोडा पोस्त हो सकता है जिस पर कार्यवाहक थानाधिकारी हंसराज उनि मय स्टाफ ने उक्त ट्रक ट्रेलर को रूकवाया जाकर तलाशी ली गई तो ट्रक ट्रेलर में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त चूरा कुल वजन 24.00 किग्रा व अवैध नशीली Tramdol prolonged&release Tablets IP SR 100 कुल 4500 मिली जिस पर उपरोक्त ट्रक ट्रेलर व अवैध मादक पदार्थ को जरिये फर्द कब्जा पुलिस में लिया गया तथा ट्रक ट्रेलर के ड्राईवर मलकीतसिंह पुत्र दिलीपसिंह जाति रायसिख उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 03 मलांवाला पुलिस थाना मलांवाला जिला फिरोजपुर ( पंजाब ) व खलाशी नछत्रसिंह पुत्र जरनैलसिंह जाति बाजीगर उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 02 मलांवाला पुलिस थाना मलांवाला जिला फिरोजपुर (पंजाब) को उक्त

ट्रक में रखे अवैध मादक पदार्थ को अपने कब्जा में रखने हेतु कोई लाईसेंस व परमिट बाबत पूछा अपने पास कोई लाईसेन्स व परमिट नहीं होना बताया जिस पर मलकीतसिंह व नछत्रसिंह को जरिये फर्द गिरफ्तार कर मुकदमा एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान श्री मनोज शर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल के सुपुर्द किया गया आईन्दा मुल्जिम से गहनता से अनुसंधान किया जाकर अवैध कारोबार के रेकेट में लिप्त अन्य व्यक्तियों को नामजद कर कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। मुल्जिम को आईन्दा न्यायालय में पैश जायेगा।

गठित टीमः

हंसराज पुलिस उपनिरीक्षक थानाधिकारी

अयुब खाँ हैडकानि 151 श्री पांचाराम हैडकानि 228,

संदीप कानि 1173. जयते

कृष्ण कुमार डीआर 624

Author