Trending Now




बीकानेर,तैस्सीतोरी जयंती के उपलक्ष में समाधि स्थल की कायापलट सफाई -टीम ऑवर फॉर नेशन ने पिछले तीन रविवार तैस्सीतोरी समाधि स्थल की सफाई करके श्रद्धांजलि अर्पित की है .डॉ तैस्सीतोरी राजस्थानी साहित्य मे योगदान के लिए जाने जाते है . उन्होंने बीकानेर में रहकर कार्य किया . समाधि स्थल का निर्माण सरकार ने बहुत
से करवा रखा है ,लेकिन साफ़ सफाई की कोई व्यवस्था न होने से समाधि स्थल कचरे एवं जाड़ आदि के कारण काफी बुरी हालत मे था की श्री कमल रंगा के नेतृत्व में साहित्यकारो ने टीम ऑवर फॉर नेशन से बात . और स्थल का कायापलट तैस्सीतोरी जयंती से पूर्व हो गया .
टीम ऑवर फॉर नेशन से डॉ विमला मेघवाल , डॉ ब्रिडेन्द् त्रिपाठी , डॉ गजेंद्र सरीन , डॉ अतुल गोस्वामी ,डॉ विशाल मालिक शर्मा डॉ आशु मालिक शर्मा ,सुशील यादव
,CA सुधीश शर्मा , CA वसीम राजा , अरविन्द शर्मा , रामहंस मीणा , शक्ति सिंह , मानक व्यास, बीएसएनएल अगम इन्दर सिंह , रेलवे के वरिस्थ मंडल पर्सनल अधिकारी सुरेंद्र सिंह बारठ , अरविन्द चौधरी , CA ओम प्रकाश पंवार , कपिला शर्मा , रेलवे अधिकारी भवानी सिंह राकेश गुर्जर , नवीन शर्मा , श्वेता शर्मा आदि के साथ राजस्थान बार कौंसिल के एडवोकेट कुलदीप शर्मा , साहित्यकार कासिम बीकानेरी एवं अन्य साहित्यकारो ने हिस्सा लिया . समाधी स्थल को साफ़ करने हेतु लगातार तीन रविवार श्रमदान करना पड़ा . एवं लगभग 10 ट्राली ट्रेक्टर कचरा उठा कर डंपिंग यार्ड भेजा गया .

Author